Ghaziabad Ganga Canal: गाजियाबाद में छोटी गंगा के नाम से मशूह गंग नगर के पास बने मंदिर के महंत की शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ है. मंदिर के बाहर बने महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर महंत ने CCTV कैमरा लगा रखा था जिसमें दो दिन की फुटेज में 75 महिलाओं की कपड़े बदलते हुए फुटेज मिली है. पुलिस ने जानकारी मिलने पर मंदिर के महंत की तलाश शुरू कर दी है.