मूंछ हो तो नत्थूलाल जैसी. लेकिन मेरठ के मवाना नत्थूलाल तो नहीं नवनीत शर्मा ने नत्थूलाल से भी बड़ी मूंछ बढ़ा ली हैं. मवाना तहसील क्षेत्र के गांव मवाना खुर्द निवासी नवनीत शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की 11 साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. उनके दो बच्चे हैं. पत्नी का साथ छूटने पर उन्होंने अपनी मूछो से प्यार करते हुए छह फीट लंबी मूंछ को अपने चेहरे पर संजो लिया. नवनीत शर्मा का कहना है कि 11 साल में उनकी मूंछ छह फीट लंबी हो गयी. नवनीत शर्मा हर रोज अपनी मूंछ को रीठे से धोते हैं और उस पर सरसों को तेल लगाते हैं ताकि वह बढ़ी और काली रहें. नवनीत शर्मा प्रदेश में अपनी मूंछो का प्रदर्शन कर कई बार पुरस्कार भी जीते हैं.