आज मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने जा रहा है. इस अवसर पर मंगला दर्शन का विशेष महत्व होता है. जिसके लिए भगवान को विशेष पोषक पहनाई जाती है. माना जाता है कि भगवान कृष्ण के मंगला दर्शन करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान कृष्ण के मंगल दर्शन के साथ भव्य आरती के साथ ही मंदिर के पट खोले जाते हैं, जिसके लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. यहां पहुंचे भक्तो को अब बस इंतजार रहता है उस दिव्य समय का जिस समय उनके नटखट गोपाल जन्म लेंगे.