Kanpur IT Raid: यूपी के कानपुर में पिछले दिनों मयूर ग्रुप पर हुई छापेमारी की तस्वीरें सामने आई हैं. सीक्रेट रूम की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि सीक्रेट रूम में ही कैश और गोल्ड छिपाकर रखा गया था. आलीशान कमरे में बना रखा था खुफिया रूम. चाबी लगा स्लाइड करने पर रूम नजर आया. चाबी गमले में छिपाकर रखी गईं थी.