मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जहां युवक को बंधकर उसकी पिटाई हो रही है. दरअसल, देर रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. परिजनों को शक हुआ तो वह युवती के कमरे में गए. वहां जाकर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसी पिटाई की जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को परिजनों से छुडवाया. यह वीडियो छपार थाना क्षेत्र के बसेडा गांव की है.