Corona Virus Nasal Vaccine: भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में Nasal Vaccine को मंजुरी दे दी गई है. लेकिन लोगों में अभी इस वैक्सीन को लेकर कई सवाल बने हुए हैं. जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी नाक से दिए जाने वाले वैक्सीन के बारे में चर्चा होगी.