Rules Change from 1st April 2024: मार्च महीने के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो गया है. आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है. ये नई सुबह अपने साथ सिर्फ एक नई तारीख ही नहीं, बल्कि कई सारे बदलाव लेकर आई है, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर करेगी. जिसमें पैसों से जुड़े नियम से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े कंडीशन और टैक्स नियमों में भी बदलाव होगा. इस रिपोर्ट में देखिए कि 1 अप्रैल से लागू क्या-क्या बदलाव होंगे?