Yamuna Water Enter Noida Societies of Noida: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार भारी बारिश के चलते उफनती यमुना का पानी अब नोएडा के कई सेक्टर और गांवों में घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. लोग खुद को घरों और फ्लैट्स में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. सेक्टर 135 में यमुना की बाढ़ का पानी गौशाला में घुस गया, जिसके बाद राहत और बचाव दल की टीम ने करीब 250 गौवंशों को रेस्क्यू किया.