Oscars 2023: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अपनी बैक टू बैक कई फोटोज शेयर की है, जिसमें वह इस ऑफ शोल्डर-फिश कट गाउन (off shoulder fish cut gown) में नजर आ रही हैं. लुक की बात करे तो दीपिका पादुकोण ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है, वहीं लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड नेकलेस और पर्ल ब्रेसलेट-रिंग्स पहना है. जिसमें बेहद स्टनिंग लग रही हैं,