Dhirendra Shashtri on Vanvasi Ramkatha: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के भादूकोटा में मंगलवार को दो दिवसीय वनवासी रामकथा का वाचन करने पहुंचे बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोगों ने ये कहकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रोक लगाने की मांग की थी कि जंगल में रामकथा का वाचन करने से वनवासियों के संस्कार खराब हो जाएंगे लेकिन हाईकोर्ट ने भी इस याचिका को रद्द कर ये साबित कर दिया कि रामकथा से संस्कार खराब नहीं होते बल्कि संस्कार निर्मित होते है। ऐसे कहने वालों की ढंढरी बंध जाए.