Aligarh Loksabha Election: अलीगढ़ एक तरफ जहां तालों के लिए मशहूर है तो दूसरी तरफ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की ख्याति भी दुनियाभर में फैली हैं. 5 विधानसभाओं वाली यह लोकसभा सीट हालांकि पिछले दो बार से बीजेपी के खाते में आ रही है, लेकिन सवाल ये भी है कि बाबू जी के शहर में आखिर सपा कैसे पिछड़ गई. देखिये ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की खास पेशकश इलेक्शन की राम-राम.