Ajgar Ka Video: अजगर और इंसान की भयानक जंग शायद ही आपने देखी हो. युवक ने भयानक अजगर को मुंह से पकड़कर दबोच लिया.अजगर मुंह फाड़ कर निगलने को उतावला हुआ लेकिन पकड़ने वाले युवक ने बड़ी मजबूती से दबोचा.अजगर ने उसे लपेटकर कसना शुरू कर दिया पर युवक ने हार नहीं मानी.