Ram Mandir Lock: अलीगढ़ के ताले पूरे दुनिया में एक अलग पहचान रखते हैं. यहां के परंपरागत तौर पर बनाए गए ताले बेहद अनोखे और बेहद मजबूत होते हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्षों से एक बुजुर्ग दंपति एक अनोखे ताले को बनाने में लगे हुए हैं. अनोखा ताला इसलिए क्योंकि इस ताले की चाबी करीब 30 किलो की है और इस पूरे ताले का वजन करीब 400 किलो हैं.... ये खास ताला अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए बनाया जा रहा है. अलीगढ़ के ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी इसे काफी वक्त से तैयार कर रही हैं ताकि इसे जल्द से जल्द रामलला के दरबार में दिया जा सके. देखिए पूरी वीडियो.