Azam Khan Emotional Appeal Viral Video: सपा नेता आज़म खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बीते 4-5 सालों को अफसोसजनक बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग कमजोर हैं उनको पीछे रखने का मंसूबा बन तहरीक का मुकाबला गैर मंसूबा बन तहरीक से नहीं किया जा सकता है. इस वीडियो में आजम खान ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी की तारीफ भी की.