UP Loksabha Election 2024: ये वीडियो रामपुर का है. दौड़ लगाते दिखाई देने वाले ये शख्स अब्दुल सलाम है जो समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. नामांकन के लिए समय कम बचा था इसलिए वो अपने पांच समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने भागते-भागते कलेक्ट्रेट पहुंचे. बता दें कि अब्दुल समा रामपुर सीट से नामांकन भरने वाले सपा के तीसरे नेता है. सपा के तरफ से अधिकृत मौलाना मुजीबुल्लाह नदवी के अलावा आजम खान के करीबी असीम रजा पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं.