Bribe Vidoe: उत्तर प्रदेश के चकिया तहसील क्षेत्र के बोदलपुर गांव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्व निरीक्षक Revenue Inspector किसान हंसराज से चकबंदी के नाम पर पैसे ऐंठ लिए. मिली जानकारी के मुताबिक किसान हंसराज से राजस्व निरीक्षक ने दो किस्तों में 53000 रुपये ले लिए. वीडियो वायरल होंने के बाद एसडीएम ने टीम गठित कर दिए जांच के आदेश दिए हैं.