Accident Live Video: जब कोई कार या कोई बड़ा वाहन बैक रहा होता है तो कुछ लोग उसके पीछे खड़े होकर उसे रास्ता बताने लगते हैं लेकिन ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है. खासकर जब आप किसी ऐसी सड़क पर खड़े हों जहां तेजी से वाहन गुजरते हों...इस वीडियों में देखिये कैसे कार को रिवर्स कराने में सहायता कर रहे दो लोग अचानक बैक हुई कार और पीछे से तेज रफ्तार से गुजरते डंपर की चपेट में आ गए और पलभर में उनके चिथड़े उड़ गए. यह वीडियो बेहद दर्दनाक और भयानक है.