OP Rajbhar Viral Video: ओपी राजभर एक के बाद एक अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं वो सुर्खियां बन जाते हैं. उन्हें देश का सबसे बड़बोला नेता भी कहा जा सकता है. हाल ही में घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि दिल्ली वालों ने पूछकर उनकी पंसद का विभाग दिया है. वो बोले थे कौन सा विभाग लोगे तो मैंने कहा ये वाला जो मुख्यमंत्री के पास होना चाहिये.