Fatehpur Viral Video: फतेहपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में गली में चल रहा स्कूल फसाद की जड़ बन गया है. गली में स्कूल बस खड़ी करने को लेकर मोहल्ले वालों से अक्सर नोकझोंक के बाद बीते रोज तो मारपिटाई हो गई. जब मोहल्ले की कुछ महिलायें गली में स्कूल बस खड़ी करने को लेकर एतराज जताने लगीं तो स्कूल मालिक के गुर्गों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.