22 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1888 – नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित किया गया था. 1965 – कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 का युद्ध समाप्त हुआ था. 1980 – ईरान-इराक युद्ध: इराक ने ईरान पर हमला किया था. 1791 – अंग्रेजी वैज्ञानिक माइकल फैराडे का जन्म हुआ था. 1539 – सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का निधन हुआ था. 1961 – अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री मैरियन डेविस का निधन हुआ था. 1978 – अंग्रेजी क्रिकेटर एड जॉयस का जन्म हुआ. 2011 – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पटौदी वंश के नौवें और अंतिम नवाब मंसूर अली खान पटौदी का जन्म हुआ था. कैंसर पीड़ितों को गुलाब देकर उन्हें खुशी देने के मकसद से हर वर्ष 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस मनाया जाता है.