30 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1687- औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर क़ब्जा किया. 1882 – थॉमस एडिसन का पहला वाणिज्यिक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट ऑपरेशन शुरू हुआ था.1898- अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना हुई. 1922 - भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म हुआ. 1955 – अमेरिकी अभिनेता जेम्स डीन का निधन हुआ था. 1962 – भारतीय गायक शान का जन्म हुआ था. 1967 – बीबीसी रेडियो 1 लॉन्च किया गया था. 1993 – महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भूकम्प से 10000 हजार से अधिक लोग मारे गए. 2001- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता माधव राव सिंधिया की मैनपुरी में हवाई दुर्घटना में मौत हुई. 30 सितंबर का दिन अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस के रूप में मनाया जाता है.