7 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1812 – रूस का फ्रांसीसी आक्रमण, इसमे फ्रांसीसी सेना विजय हुई. 1911 – लोवर संग्रहालय से मोना लिसा चोरी करने के संदेह पर फ्रांसीसी कवि गिलाउम अपोलिनेयर को गिरफ्तार कर लिया गया. 1923 – अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का गठन किया गया था. 1927 – फिलो फार्न्सवर्थ द्वारा पहली इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन प्रणाली को पूरी तरह से हासिल कर लिया गया. 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: जर्मन लूफ़्टवाफ ने लगातार 50 रातों तक लंदन और अन्य ब्रिटिश शहरों पर बम विस्फोट शुरू किया थे. 1908 – अमेरिकी फुटबॉल कोच पॉल ब्राउन का जन्म हुआ था. 1922 – ब्रिटिश लेखक, निर्माता और अभिनेता डेविड क्रॉफ्ट का जन्म हुआ था. 1948 – मलयालम फ़िल्म अभिनेता ममूटी का जन्म हुआ था.