8 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: लंदन पर पहली बार वी -2 रॉकेट द्वारा हमला किया गया था. 1946 – बुल्गारिया में जनमत संग्रह ने राजशाही शासन को खत्म कर दिया था. 1954 – दक्षिणपूर्व एशिया संधि संगठन (सीएटीओओ) को स्थापित किया गया था. 2006 – महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगाँव में बम विस्फोट हुआ था. 1926 – गीतकार, संगीतकार और गायक कलाकार भूपेन हजारिका का जन्म हुआ था. 1943 – प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोंसले का जन्म हुआ था. 1960 – राजनेता तथा पत्रकार फिरोज गाँधी का निधन हुआ था. 1966- यूनेस्को ने विश्व साक्षरता दिवस मनाने की घोषणा की.