Shahjahanpur Jutamar Holi 2023: कहीं फूलों की होली, तो कहीं लठमार होली. लेकिन इस वीडियो में देखिये शाहजहांपुर की जूता मार होली. इस होली में एक व्यक्ति को लाटसाहब बनाकर उसे भैंसा गाड़ी पर बैठाया जाता है. और लाटसाहब के सर पर बेतहाशा जूता और झाड़ूओं की बरसात होती है. इस हुड़दंग वाली होली में विवाद न हो इसके लिए जिला प्रशासन लाटसाहब के जुलूस के रास्ते में PAC और RAF तैनात करता है.