Lucknow News: लखनऊ का गोमतीनगर स्थित गंगा लक्ष्मी IVF सेंटर सवालों के घर में आ गया है. यहां सूनी कोख भरने की आस में पहुंची शाहजहांपुर की एक महिला की IVF प्रोसिजर के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला के परिवार ने IVF सेंटर की डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में FIR दर्ज कराई है. मृतक महिला अनुश्री के पति प्रशांत बाजपेई ने सीएमओ से भी शिकायत की है.