Maharajganj News: महराजगंज जनपद के परसौनी कला गांव में आश्चर्य से भर देने वाला मामला सामने आया है. गांव की एक गाय बिना गर्भधारण किए ही दूध दे रही है. ऐसा होना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ. सोशल मीडिया पर इस गाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसौनी कला गांव की इस गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के गांव के लोग कामधेनु का अंश मानकर बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह और शाम मिलाकर 3 लीटर दूध गाय दे रही है.