Superbug In India:चीन में कोरोना के बीच वैज्ञानिकों ने लोगों को सुपरबग से सचेत रहने की चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों का अंदेशा है कि इस सुपरबग के चलते नॉनवेज खाने वाले लोगों की मौत भी हो सकती है, अब ये सुपरबग क्या है, कैसे नॉनवेज खाना आपके लिए जानलेवा हो सकता है, और शराब की एक बूंद भी आपको कैसे कैंसर करा सकती है जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी.