Teacher beating Student Video: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे के शरीर पर पीटने के निशान है. यह वीडियो लक्सर क्षेत्र के डूंगरपुर गांव का है. बताया जा रहा है यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 8 वर्षीय बच्चे को अध्यापक ने बेल्ट से पीटा. बच्चे के परिजनों ने रायसी चौकी में तहरीर दी है. रायसी चौकी प्रभारी प्रवीन बिस्ट ने बताया की बच्चे को पीटे जाने के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है. इस मामले में अभी जांच की जा रही है जैसे भी तथ्य सामने आते हैं, उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.