Jhansi Video/अब्दुल सत्तार: उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रेम गंज की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहल्ले के आकाश और संजय उसके घर मे घुस आए और उसके साथ मारपीट कर दी. घर मे रखा सामान भी तोड़ दिया. इन लोगों ने युवती और उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. देखें वीडियो.