Mahakal ki Sawari Viral Video: भादौ मास में प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकालेश्वर की सवारी में पालकी के पास दबंगई दिखाते एक अज्ञात शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अज्ञात शख्स युवक की गर्दन पकड़कर धक्का दे रहा है तो बुजुर्ग को कॉलर पकड़ कर खींच रहा है. इतना ही नहीं एक युवती की चोटी पकड़कर शख्स पालकी से दूर कर रहा है. शख्स की दबंगई को देखा मानो ऐसा लग रहा है कि शख्स ने पालकी संभालने वाले पुलिस पुजारी बाउंसर सबको दरकिनार कर दिया हो.