UP Bus Free Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने का एलान किया. राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में अगले दो दिन तक मुफ्त बस सेवा दी गई है. महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कंफ्यूशन की स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से कुछ 11 अगस्त को राखी का त्योहार मनाएंगे तो कुछ 12 अगस्त को राखी का त्योहार मनाएंगे. ऐसे में उन्हें बस में दो दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.