UP News: उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की मुखिया और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भर्ती प्रक्रिया पर मुखर हुई हैं और भर्ती प्रक्रिया में आउट सोर्सिंग का उन्होंने जमकर विरोध किया है. सरकार नियमित भर्ती करें ऐसा अनुप्रिया पटेल का कहना है. उन्होंने कहा कि भर्ती में आरक्षण का प्रावधान है, चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां आउट सोर्सिंग के जरिये होती हैं. भर्तियों में आरक्षण का कोई पालन नहीं हो रहा है.