UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मेरठ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अरुण गोविल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। लोगों और कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। मुझे विश्वास है कि हम सभी 80 सीटें जीतेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। हम अहंकारी नहीं हैं लेकिन हमें लगता है कि कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.