UP MLC Election 2024: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है. आखिरी मौके पर समाजवादी पार्टी ने अपने तीनों प्रत्याशियों का ऐलान किया. जिसके बाद सपा से पूर्व मंत्री बलराम यादव, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. सपा उम्मीदवारों में पीडीए की झलक देखने को मिल रही है. आपको बता दें, सपा ने पिछड़ा वर्ग से पूर्व मंत्री बलराम यादव, अति पिछड़ा वर्ग से किरण पाल कश्यप और अल्पसंख्यक वर्ग से गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है.