Varanasi viral video: घोसी तहसील में 13 वर्षीय छात्रा को एक दिन का एसडीएम बना दिया. कक्षा 5 की छात्रा पलक को एक दिन के एसडीएम पद का कार्यभार सौंपा गया. एसडीएम बनते हि छात्रा ने कि धड़ाधड़ फाईले साइन. छात्रा घोघवल कंपोजित विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है. महिलाओं के सम्मान में शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के अंतर्गत घोसी एसडीएम की नेक पहल.