विद्युत जामवाल की आईबी 71 (IB 71) 12 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म सत्या घटना पर आधारित है. आपको बता दें फिल्म में 1971 में हुई भारत -पाकिस्तान की लड़ाई को दर्शया गया है. ऐसे में Vidyut Jamwal से Film 'IB71' को लेकर zee News ने की ख़ास बातचीत की है.. विद्युत से जब सवाल किया गया कि कल क्या होगा जब उनका शरीर उन्हें इतने एक्शन करने की इजाजत नहीं देगा????? देखें विद्युत जामवाल का दिलचस्प Exclusive Interview