JCB Viral Video: कुछ अमीर लोगों की आदत होती है कि छोटा काम करने वाले पर हावी हो जाना उनसे मारपीट करना या उन्हें नुकसान पहुंचाना, लेकिन दादागिरी हर जगह नहीं चलती है. इस वीडियो में देखिये महंगी कार से निकले दो युवक जेसीबी वाले को बुरा भला कहकर उसे पीट डालते हैं लेकिन जैसे ही वो जेसीबी से उतरकर आगे बढ़ते हैं जेसीबी वाला उनकी कार का जेसीबी से तोड़ डालता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.