Live Accident: कोसी नदी के पास रेलवे पुल के ऊपर से पराग दूध से भरी मिल्क वेन डिस बैलेंस होकर रेलवे ट्रेक पर गिर गई. देर रात वहां से गुजर रही लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस की वैन से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद चारो तरफ दूध ही दूध फैल गया. गनीमत रही की टक्कर से पहले ही वैन में सवार दो लोग वैन से निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. हालांकि दोनों को मामूली चोट आई. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि इस टक्कर के बाद रेलवे द्वारा ट्रेन को सिंगल ट्रक से पास करवाया गया. हादसे में ट्रेन के इंजन को भी छती पहुची है जिसको सही किया जा रहा है. देखिए वीडियो...