Nasa : नासा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शेयर किया Mars Perseverance rover से लिया गया एक टाइमलैप्स वीडियो. वीडियो मंगल ग्रह पर सूर्य और फोबोस (मंगल ग्रह का चंद्रमा) के ग्रहण का है. ग्रहण के इस वीडियो के साथ नासा ने मंगल और मंगल के चांद यानी फोबोस के बारे में कुछ रोचक जानकारी भी साझा किया. नासा ने लिखा कि,"हमारे Mars Perseverance rover ने मंगल ग्रह के दो चंद्रमाओं में से एक फोबोस के साथ सूर्य ग्रहण के वीडियो को कैप्चर किया, यह मंगल ग्रह की सतह से लिए गए सूर्य ग्रहण का अब तक का सबसे ज़ूम-इन और उच्चतम-फ्रेम-दर पर किया गया अवलोकन है. यह रोवर वैज्ञानिकों को चंद्रमा की ऑर्बिट में सूक्ष्म बदलावों पर नए दृष्टिकोण प्रदान करता है. लाल ग्रह से फोबोस की निकटता के कारण टाइडल फोर्स काफी तेजी से बन रहा है, जिसकी वजह से फोबोस बहुत धीमी गति से मंगल ग्रह की ओर बढ़ रहा है. इतना ही नहीं लाखों साल बाद फोबोस और मंगल ग्रह आपस में टकरा भी जाएंगे. " नासा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं, आप भी देखें...