OP Rajbhar Statement on Bedi Ram: हर मामले पर चुटकियां लेने वाले सुभासभा अध्यक्ष और एनडीए के सहयोगी ओपी राजभर अपनी ही पार्टी के विधायक बेदी राम का घूस लेने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद घिर गए हैं. पत्रकारों ने जब पेपर लीक मामले में आरोपी बेदी राम पर ओपी राजभर पर सवाल दागे तो राजभर कन्नी काटते हुए नजर आए.