Chimpanzee Romance Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा चिंपैंजी (Female Chimpanzee) अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर नाराज हो गई. इसके बाद नर चिंपैंजी (Makle Chimpanzee) अपनी प्रेमिका को डर-डर कर मनाता हुआ दिख रहा है. बड़े ही प्यारे तरीके से चिंपैंजी का अपनी प्रेमिका को मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूजर्स बहुत ही पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिये मिया-बीवी की प्यारी सी लड़ाई. Watch Video