Modi Cabinet Decisions: संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार (18 सितंबर) को मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं जैसी निर्वाचित संस्थाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण को मंजूरी दी गई. इस विषय पर बुधवार को भी सदन में बहस जारी रही, इस दौरान बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल में देर लगी. बिल पास होने के बाद जनगणना होगी, जनगणना के बाद परिसीमन होगा उसके बाद लागू होगा महिला आरक्षण बिल. देखिए वीडियो.