Vikas Dubey का कृष्णानगर वाला घर निकला अवैध निर्माण, पत्नी ऋचा समेत 4 लोगों को नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand711154

Vikas Dubey का कृष्णानगर वाला घर निकला अवैध निर्माण, पत्नी ऋचा समेत 4 लोगों को नोटिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास दुबे के लखनऊ वाले घर को लेकर काफी रिसर्च करने के बाद वो दस्तावेज़ ढूंढ निकाले हैं, जिनमें विकास दुबे का कृष्णानगर वाला मकान एक अवैध निर्माण दिखाई दे रहा है.

विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास दुबे के लखनऊ वाले घर को लेकर काफी रिसर्च करने के बाद वो दस्तावेज़ ढूंढ निकाले हैं, जिनमें विकास दुबे का कृष्णानगर वाला मकान एक अवैध निर्माण दिखाई दे रहा है. मामले में अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे समेत 4 लोगों को अवैध निर्माण कराने के लिए नोटिस जारी किया है. 

इन दस्तावेज में ये पाया है कि विकास दुबे का  मकान जिस भूखण्ड पर बना है उसका नक्शा एक प्लॉट का है. 6000 वर्गमीटर उस प्लॉट पर इस वक्त कुल 4 मकान बने हुए हैं. इनकी संख्या जे 424, जे 424 ए, जे 424 सी और जे 424 डी है. अब प्राधिकरण की ओर से सभी मकान मालिकों  को नोटिस जारी करके जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. इन सभी को धारा 27 के तहत नोटिस जारी किया गया है. जिसका जवाब न मिलने पर घर को गिराने का आदेश जारी हो जाएगा. 

कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे के घर से बरामद हुई पुलिस की AK47 और इंसास राइफल, शशिकांत भी पकड़ा गया 

नोटिस मिलने के बाद विकास दुबे के पड़ोस के घर मे रहने वाले इन मकान मालिकों ने कंपाउंड की प्रक्रिया को शुरू कर दी है.साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण से सभी भूलेख को जमा करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news