चित्रकूट के बाद वृंदावन में रणनीति तैयार करने में जुटा संघ, केशव धाम में कार्यशाला शुरू
Advertisement

चित्रकूट के बाद वृंदावन में रणनीति तैयार करने में जुटा संघ, केशव धाम में कार्यशाला शुरू

इस बैठक में आम जन तक कैसे सेवा के जरिए कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर चिंतन किया जा रहा हैं. संघ की दृष्टि से ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में 5 सत्र आयोजित हो रहे हैं. 

केशव धाम वृंदावन में संघ की दो दिवसीय कार्यशाला

कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में वृंदावन में संघ की दो दिवसीय बैठक चल रही है जिसमें संघ के तमाम दिग्गज शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को इस बैठक का शुभारंभ कल संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय हौसबोले व पूर्व सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने किया. 

लखनऊ में बीजेपी बनाएगी UP चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

बैठक में करीब 35 पदाधिकारी सम्मिलित 
केशव धाम में हो रही अखिल भारतीय स्तर की इस बैठक में करीब 35 पदाधिकारी सम्मिलित हुए. इस बैठक में आम जन तक कैसे सेवा के जरिए कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर चिंतन किया जा रहा हैं. संघ की दृष्टि से ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में 5 सत्र आयोजित हो रहे हैं. 

मीडिया की नो एंट्री
केशव धाम परिसर में आयोजित आरएसएस की दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सेवा विभाग की इस बैठक से मीडिया को दूर रखा जा रहा हैं. कोई भी पदाधिकारी सामने आकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. 

UP Assembly Election 2022: आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

आरएसएस की दो दिवसीय कार्यशाला
आपको बता दें की चित्रकूट में मोहन भागवत (Mohan Bhagwt) से मिले मंत्र के बाद अब आरएसएस (RSS) की दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार सुबह वृंदावन के केशव धाम में शुरू हो गई है. सेवा विभाग की इस बैठक में दत्तात्रेत्य हौसबोले , भैया जी जोशी, मुकुंद राव, पराग अभयंकर, राजकुमार माटले, उल्लास कुलकर्णी, उदय जोगलेकर सुभाष राव हीरेमठ सहित करीब 35 पदाधिकारी शामिल हुए.

चित्रकूट में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक
वृंदावन से पहले चित्रकूट में 9 से 13 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे थे. पांच दिन तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए थे.

16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!

Video: दुल्हन के नखरे देख भड़क जाता है दूल्हा, सेहरा और माला फेंककर मंडप से भागा

WATCH LIVE TV

Trending news