रामपुर में बोलीं जयाप्रदा, 'हम चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारें'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand550414

रामपुर में बोलीं जयाप्रदा, 'हम चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारें'

सपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस इंसान को अपने वोट दिया है, वो राज्य सरकार में कई साल मंत्री बने रहे. मंत्री सिर्फ शहर के लिए नहीं होता, पूरे जिले के लिए होता है. लेकिन क्या किया? एक नया पुल नहीं बनवा पाएं और जो पुल बना था, वो भी तोड़वा दिया.

उद्घाटन समारोह में बग्गी में बैठकर आई बीजेपी नेता जयाप्रदा.

रामपुर, मोहम्मद आमिर: पूर्व सांसद जयाप्रदा ने मंगलवार (09 जुलाई) की रात टांडा में चार करोड़ से बने बारात घर का उद्घाटन किया. इस मौके पर बग्गी में सवार होकर आईं जयाप्रदा का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान और अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां के विकास के बारे में किसी नेता ने नहीं सोचा. हम चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारें है.

fallback

रामपुर से सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालपुर का पुल बनाने से पहले ही तोड़वा दिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं, लेकिन स्कूल के लिए सड़क नहीं है. 

सपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस इंसान को अपने वोट दिया है, वो राज्य सरकार में कई साल मंत्री बने रहे. मंत्री सिर्फ शहर के लिए नहीं होता, पूरे जिले के लिए होता है. लेकिन क्या किया? एक नया पुल नहीं बनवा पाएं और जो पुल बना था, वो भी तोड़वा दिया.

fallback

उन्होंने कहा कि टांडा में अस्पताल के साथ-साथ अच्छे डॉक्टरों के लिए भी प्रयास किया जाएगा. साथ ही इलाके में इंटर कालेज के लिए भी प्रयास किया जाएगा. टांडा के विकासमें कोई कमी नहीं आएगी. इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने मोब लिंचिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि इंसान को सोच बदलना चाहिए. इस मुद्दे पर संसद में बहस हो रही है. 

Trending news