नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड अपना रंग दिखाने लगी है. शीत लहर चलने से दिसंबर की शुरूआत से ही ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में आगामी गुरुवार से रविवार तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी मौसम करवट लेता दिखाई देगा. जहां सुबह के समय आसमान में कोहरा छाए रहने की संभावना है, हालांकि दिन में धूप निकलने के आसार हैं. सोमवार को लखनऊ का पारा न्यूनतम नौ डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रहेगा.
इसके साथ ही यूपी के अन्य शहर मुजफ्फरनगर में सोमवार को पारा न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम पारा 8 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री और अलीगढ़ में न्यूनतम नौ और अधिकतम 25 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
Video: बाइक को दूर तक घसीटती ले गई कार, देखिए LIVE एक्सीडेंट
मौसम विभाग के एलर्ट के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं अनुमान के मुताबिक बर्फबारी होने से शीतलहर चलने में कुछ वक्त लग सकता है. बर्फ पिघलते ही ठंड अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी.
WATCH LIVE TV