Solar And Lunar Eclipse 2024:  ग्रहों के परिवर्तन का इंसान की जिंदगी में अहम महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि ग्रहों के स्थान में बदलाव होने के साथ ही इंसान के भाग्य में भी परिवर्तन होता है. शास्त्रों में सूर्य और चंद्र ग्रहण को  बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. इस दौरान शुभ कार्य और पूजा-पाठ करने की मनाही होती है.  साल 2024 में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी.  साल 2024 में भी चार ग्रहण देखने को मिलेंगे.  इनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. आइए जानते हैं कि साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कब लगने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में इन 5 राशियों  की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां


साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण ?
पहला चंद्र ग्रहण - 25 मार्च 2024


दूसरा चंद्र ग्रहण- 18 सितंबर 2024


पहला सूर्य ग्रहण- 8 अप्रैल 2024


दूसरा सूर्य ग्रहण- 2 अक्टूबर 2024


साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण
ज्योतिषियों की मानें तो साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगने वाला है. हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक काल नहीं माना जाएगा.इस दिन चंद्र ग्रहण 04 घंटे 36 मिनट का रहेगा.  चंद्र ग्रहण का समय प्रातः काल 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक है. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगेगा. ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहण के दौरान राहु का नकारात्मक प्रभाव पृथ्वी पर बढ़ जाता है.


साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण
साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा.  अतः सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.  इस दिन चंद्र ग्रहण 04 घंटे 04 मिनट का रहेगा. चंद्र ग्रहण का समय सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.


साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण
ज्योतिषियों के मुताबिक  साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल को लगेगा. भारत में यह दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक मान्य नहीं होगा. 


साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण
ज्योतिषियों की मानें तो साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 02 अक्टूबर को लगेगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक मान्य नहीं होगा. हालांकि, ग्रहण के दौरान शास्त्र नियमों का पालन करना चाहिए.


सूर्य एवं चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य एवं चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण के दौरान लापरवाही करने या बरतने से शारीरिक और मानसिक सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सूर्य एवं चंद्र ग्रहण काल में जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का ध्यान करें.  इस दौरान शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं किए जाते हैं. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.  इन मंत्रों के जाप से राहु की कुदृष्टि या नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Makar Sankranti 2024 upay: मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल का ये उपाय, भगवान सूर्य से मिलेगा मोक्ष के साथ अपार दौलत का वरदान


Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त


Watch: भगवान राम और सीता को सोने का मुकुट और आभूषण पहनाएंगे सीएम योगी, देखें कितने सुंदर और अलौकिक हैं आभूषण