कौन हैं IPS प्रेम प्रकाश? जो मुख्तार को लाने वाले हैं पंजाब से बांदा जेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand878800

कौन हैं IPS प्रेम प्रकाश? जो मुख्तार को लाने वाले हैं पंजाब से बांदा जेल

पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी शासन ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश को सौंपी है.

फाइल फोटो (IPS प्रेम प्रकाश )

नई दिल्ली: पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी शासन ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश को सौंपी है. जिनके नेतृत्व में गठित टीम सोमवार सुबह पंजाब के लिए रवाना हो गई. कुख्यात मुख्तार को पंजाब से लाकर यूपी की बांदा जेल में रखने की तैयारी है.  

इसलिए मिली प्रेम प्रकाश को जिम्मेदारी
 प्रेम प्रकाश की पुलिस महकमे में अलग पहचान है. उनके कड़क तेवर से बदमाश ही नहीं लापरवाह पुलिसकर्मी भी थर्राते हैं. दिल्ली के रहने वाले प्रेमप्रकाश 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में भी एमडी का कोर्स कर चुके हैं. तेजतर्रार आईपीएस प्रेमप्रकाश लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, एनसीआर समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं. बेसिक पुलिसिंग में महारत रखने वाले एडीजी, विभाग में अपने सख्त रवैये के लिये जाने जाते हैं. बगैर किसी दबाव के निर्णय लेने और काम को अंजाम देने में उनका कोई सानी नहीं है. उनकी साफ और ईमानदार छवि की वजह से यूपी की योगी सरकार ने उनको मुख्तार को लाने की जिम्मेदारी दी है.

यूपी आते ही इतने मामले लादेगी योगी सरकार, डर से सिहर उठेगा बाहुबली मुख्तार

डर से अपराधी करने लगे थे सरेंडर
कानपुर में एडीजी रहते हुए यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस दौरान 67 अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस दौरान कानपुर में अपराधियों के बीच इनका खौफ इतना बढ़ गया कि कुछ जिला छोड़कर भाग गए तो कुछ ने सरेंडर कर दिया.

सभी का रखते हैं ध्यान
एडीजी प्रेम प्रकाश कानपुर से पहले एक साल तक बरेली में तैनात रहे. इनके कार्यकाल में साम्प्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील बरेली जोन में सभी पर्व सकुशल सम्पन्न हुए. जब भी कभी माहौल खराब होने की नौबत आई तो एडीजी की सूझ बूझ से हालात नहीं बिगड़े. पैदल गस्त कर चेकिंग करना और देर तक कार्यालय में बैठ कर फरियादियों को सुनना उनकी पुलसिंग का एक हिस्सा है. तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाने वाले प्रेम प्रकाश अपने स्टाफ का हमेशा ख्याल रखते हैं. उनके स्टाफ में तैनात अफसरों से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों का वो ध्यान रखते हैं.

लखनऊ में किए कई सराहनीय कार्य
एडीजी प्रेम प्रकाश ने 12 जुलाई 2009 को लखनऊ में एसएसपी का चार्ज संभाला. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रखने के लिए उन्होंने थानों में घंटे टंगवाए और संतरी को जेल की तर्ज पर हर घंटे इन्हें बजाने का आदेश जारी किया. इससे रायफल कोने में रखकर सुस्ताने वाले पुलिसकर्मी घंटा बजाने की चिंता में सतर्क रहते थे, क्योंकि प्रेम प्रकाश खुद व उनके मुखबिर घंटे की आवाज सुनने को थानों के आसपास चक्कर काटते थे. इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन की तर्ज पर थानों में पुलिसकर्मियों की परेड शुरू कराई थी. इसमें तोंद वाले पुलिसकर्मी उनके निशाने पर रहते थे.

फरियादी के लिए यह सेवा की शुरू
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने हाल ही में खास तरह की पहल की शुरुआत की. उन्होंने अपने दफ्तर में जोन के आठ जिलों का मॉडर्न हेल्पलाइन सेंटर शुरू कराया. इस हेल्पलाइन सेंटर में फरियादी अपनी समस्या और शिकायत नोट करा सकते है. किसी अपराध या फिर कोई भी अन्य गोपनीय जानकारी दी जा सकती है. खास बात है कि हेल्पलाइन में अपनी बात रखने के लिए फरियादियों को एडीजी जोन के दफ्तर तक आने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. उन्हें सिर्फ एक फोन कॉल करनी होगी. व्हाट्सएप, ट्विटर या ईमेल पर सूचना देने से भी काम हो जाएगा.

ट्रेडिशनल ड्रेस में यूं डांस करती नजर आई Cute बच्ची, VIRAL VIDEO सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

WATCH LIVE TV

Trending news