चंदौली: पारिवारिक कलह के चलते मां ने बेटे और 2 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर दी जान
Advertisement

चंदौली: पारिवारिक कलह के चलते मां ने बेटे और 2 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर दी जान

एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि आत्महत्या की जगह से एक क्षत-विक्षत मोबाइल मिला, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. महिला का नाम प्रेमशीला था और बरामद हुआ मोबाइल उसके मृतक बेटे का है. पुलिस ने सिमकार्ड के आधार पर जब नंबर ट्रेस किया, तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. 

प्रतीकात्मक फोटो

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर एक महिला और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस मौत की गुत्थी को प्रवासी मजदूरों और हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए आत्महत्या बताया है. मृतक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने बेटे और दो बेटियों के साथ रेलवे ट्रैक पर जान दे दी.

पारिवारिक कलह के चलते उठाया खौफनाक कदम 
चंदौली जिला मुख्यालय के जगदीश सराय में गोबरहा गांव के पास मां और बच्चों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त के बाद पड़ताल की, तो पता चला कि सभी सैयदराजा कोतवाली के सुदाव गांव के रहने वाले थे. मंगलवार देर शाम सभी सुदाव से हिनौता गांव पहुंचे. यहां मां अपने तीनों बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए सोई और सामने से आई मालगाड़ी से कटकर उनकी मौत हो गई. 

इसे भी पढ़ें: यूपी में प्रशासनिक सर्जरी: 10 आईपीएस के तबादले, प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बने

मौके पर मिले मोबाइल से हुई शिनाख्त 
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि आत्महत्या की जगह से एक क्षत-विक्षत मोबाइल मिला, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. महिला का नाम प्रेमशीला था और बरामद हुआ मोबाइल उसके मृतक बेटे का है. पुलिस ने सिमकार्ड के आधार पर जब नंबर ट्रेस किया, तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. 

WATCH LIVE TV

Trending news