बच्चे को जन्म देने वाली सरोज ने बताया कि वो इलाहाबाद से झारखंड गढ़वा त्रिवेणी एक्सप्रेस से जा रही थी. अचानक ट्रेन में यात्रा के दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद दर्द इतना बढ़ गया कि उसे चोपन स्टेशन पर उतारा गया.
Trending Photos
अंशुमन पांडे/ सोनभद्र: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के सोनभद्र में चोपन रेलवे स्टेशन पर महिला के प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि रेलवे स्टेशन पर बिना किसी डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी में महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
महिला ने बताई आपबीती
बच्चे को जन्म देने वाली सरोज ने बताया कि वो इलाहाबाद से झारखंड गढ़वा त्रिवेणी एक्सप्रेस से जा रही थी. अचानक ट्रेन में यात्रा के दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद दर्द इतना बढ़ गया कि उसे चोपन स्टेशन पर उतारा गया. इस दौरान स्टेशन पर कोई मेडिकल व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते स्थानीय महिलाओं ने ही चादर से ढ़क कर प्लेटफॉर्म पर प्रसव कराया.
रेलवे अधिकारी ने दी सफाई
रेलवे के अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि महिला के प्रसव की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे हॉस्पिटल से नर्स को बुलाया गया था. लेकिन, प्लेटफार्म पर ही स्थानीय महिलाओं की मदद से बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर संग्राम सिंह ने बताया कि बच्चा एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है. हालांकि फिलहाल बच्चे और महिला की स्थिति सामान्य है.
सम्पादन: दिव्यांश शर्मा